Fitter Trade Practical Exam फिटर ट्रेड प्रैक्टिकल

 फिटर ट्रेड प्रैक्टिकल Fitter Trade Practical Exam

औजारों तथा उपकरणों की सूची (List of Tools and Equipments)

  1. स्टील रूल 6" (Steel Rule 6")
  2. बेंच वाइस 5" (Bench Vice 5")
  3. ट्राई स्क्वायर 4" (Try Square 4")
  4. फ्लैट रेती बास्टर्ड 12" (Flat File Bastered 12")
  5. फ्लैट रेती स्मूथ 8" (Flat File Smooth 8")
  6. त्रिकोणी रेती 8" (Triangular File 8")
  7. अर्ध गोलाकार रेती 8" (Half Round File 8")
  8. नम्बर पंच सेट (Number Punch Set)
  9. हैंड हैक्सा फ्रेम और ब्लेड (Hand Hacksaw Frame with Blade)
  10. सरफेस प्लेट (Surface Plate) 
  11. डॉट पंच (Dott Punch)
  12. सेंटर पंच (Center Punch)
  13. बॉल पैन हैमर 500gm (Ball Pen Hammer 500gm)
  14. मशीन वाइस (Machine Vice)
  15. ड्रिल चक्क और 'की' (Drill Chuck With Key)
  16. ड्रिल बिट (Drill Bit)
  17. रेडियस गेज ( RadiusGauge)
  18. सरफेस गेज (Surface Gauge)
  19. मार्किंग हैमर (Marking Hammer) 
  20. फ्लैट रेती सैकिण्ड कट (FlatFile Second Cut) 
  21. ऑड लैग कैलीपर (Odd Leg Caliper) 
  22. डिवाइडर (Divider)


संक्रियाएँ (Operations)

1. होल्डिंग (Holding)

2. मार्किंग (Marking)

3. पंचिंग (Punching)

4. कटिंग (Cutting)

5. फाइलिंग (Filing)

6. ड्रिलिंग (Drilling)

7. फिनिशिंग (Finishing)

8. चेकिंग (Checking)


सावधानियाँ (Precautions)

1. ड्रिलिंग मशीन में ड्रिल चक्क सदैव कसा होना चाहिये।

2. मशीन वाइस में जॉब के नीचे लकड़ी का साहरा देना चाहिये।

3. धातु के अनुसार ड्रिल का प्रयोग करना चाहिये।

4. ड्रिल किये जाने वाले स्थान पर सेन्टर पंच से पंचिंग करनी चाहिये।

5. अच्छी पकड़ सुनिश्चित करने के लिए दिखावटी (false) जबड़ों का प्रयोग कीजिए।

6. वाइस के ब्लैंक को उतना ही निकालिए जितनी चूड़ी की लम्बाई हो।

7. किसी भी समय अत्यधिक दाब लग जाने से चूड़ी (thread) हो सकती है। यह डाई को भी क्षतिग्रस्त कर सकता है।

8. डाई को बार-बार साफ करते रहिए ताकि छीलन (chips) नहीं और चूड़ियों को भी खराब न करें।

9. कर्त्तन द्रव का इस्तेमाल कीजिये।

Post a Comment

0 Comments