What is Key, Key-Way, Hub ( 'की' क्या है। )
मशीनों के पार्टो को अस्थाई रूप से जोड़ने के लिए कई प्रकार के माध्यम का प्रयोग किए जाते है जिनमें Key चाबी एक प्रमुख साधन है। 'की' Key : चाबी यह शाफ्ट और हब के बीच में शाफ्ट की धूरी के समान्तर फिट की जाती है. Key का साइज शाफ्ट के व्यास के अनुसार रखा जाता है।'की' Key : चाबी का प्रयोग गीयर (Gear), पुल्ली (Pulley) और व्हील (Wheel) इत्यादि को शाफ्ट के साथ एक ही धुरी पर फिट करने के लिए किया जाता है। जिसे Key way कहते है। Key 'की', शाफ्ट और हब जो Mating parts है उनके मध्य की Relative motion सापेक्ष गति को रोकती है। इस प्रोसेस में Key, Key way तथा Hub का प्रयोग होता है
Types of Key Material ( 'की' किन धातुओं की बनाई जाती है।)
- Carbon Steel (कार्बन स्टील)
- Mild Steel (माइल्ड स्टील)
- Wood (लकड़ी)
Types of Key Classification ( 'की' को इस प्रकार वर्गीकृत किया गया है )
- Sunk key (संक 'की')
- Saddle key (सैडल 'की')
-
Sunk key (संक 'की')
इस प्रकार की 'की' (Key) को फिट करने के लिए शाफ्ट और हब (Hub) दोनों में Key ways या चाबी घाट बनाया जाता है।Types of Sunk key ( सैडल 'की' के प्रकार )
- Parallel keys ( समान्तर-की )
- Taper Key ( टेपर 'की' )
- Gib-Head Keys ( जिब-हैड 'की' )
- Wood Ruff Keys ( वुड रफ की )
- Dovetail Key ( डवटेल-की )
- Tangential Keys ( टेंजेंटियल-की )
- Round Key ( राऊण्ड 'की' )
- Feather Key ( फीदर 'की' )
After Passing iTi Career Option | iTi के बाद क्या करें? Apprentice या Job
- Saddle key (सैडल 'की')
इस प्रकार की 'की' (Key) को फिट करने के लिए शाफ्ट पर ‘की'-वेज (Keyways) काटने की आवश्यकता नहीं होती है। यह हल्के कामों के लिए प्रयोग की जाती है क्योंकि भारी कामों में यह फिसल (Slip) जाती है।Types of Saddle key ( यह दो प्रकार की होती है )
- (A) Flat Saddle Key (फ्लैट सैडल'की')
- (B) Hollow Saddle Key (हालो सैडल 'की')
Parallel keys ( समान्तर-'की' )
Taper Key ( टेपर 'की' )
इस प्रकार की Keys आयताकार क्रास सैक्शन में बनी होती है तथा यह मोटाई में एक समान 1 : 100 में टेपर होती है। जो Key को Hub और Shaft को मज़बूती प्रदान करती है। Hub पर बनी Key seat/key ways गहराई में 1 : 100 में टेपर बना होता है।टेपर की Taper key तीन प्रकार की होती है-
(i) Type A : इसके दोनों किनारे गोलाई में होते है।
(ii) Type B: इसके दोनों किनारे वर्गाकार होते है।
(iii) Type C: इसका एक किनारा गोलाई में और दूसरा वर्गाकार होता है।
Gib-Head Keys ( जिब-हैड 'की' )
Wood Ruff Keys ( वुड रफ की )
Dove tail Key ( डवटेल-की )
Tangential Keys ( टेंजेंटियल-की )
Round Key ( राऊण्ड 'की' )
टेपर राऊण्ड का डायामीटर 2:100mm होता है अर्थात् 100 मि.मी. डाया (Dia) में 2mm की टेपर होती है।
Feather Key ( फीदर 'की' )
(i) Peg Feather Key ( पैग फीदर 'की' )
(ii) Single Headed Feather Key ( सिंगल हैडिड फीदर 'की' )
(iii) Double Headed Feather Kay ( डबल हैडिड फीदर 'की' )
इसमें दोनों सिरों पर हैड बने होते हैं तथा यह हब के साथ ही आगे पीछे स्लाइड करती है।(A) Flat Saddle Key (फ्लैट सैडल'की')
(B) Hollow Saddle Key (हालो सैडल 'की')
Information of Key's ( 'की' महतवूर्ण जानकारी )
- 'की' Key का साइज शाफ्ट के व्यास के अनुसार रखा जाता है।
- संक 'की' को फिट करने के लिए शाफ्ट व हब दोनों में ग्रुव कटे होते है।
- सैडल 'की' इसमें ग्रुव केवल हब में ही कटा होता है।
- Key ways का दूसरा नाम Key Seat है।
- 'की' आपेक्षिक गति (Relative motion) गति को रोकता हैं।
- जिस steel से 'की' बनाई जाती है उसका Tensile Strength 60 MN/m°: 60 Kg/mm होता है।
- Taper Key का अनुपात 1:100 होता है।
- Gib Head Key का Head 30° पर चैंफर होता है।
- वुड रफ-'की' का आकार वृत्तखंड की तरह होता है।
- वुड रफ-'की' का प्रयोग टेपर शाफ्ट पर किया जाता है।
- प्लेन Round Key का टेपर 1:50 होता है।
0 Comments