iTi Examination, Results, iTi Class Start को लेकर DGT ने Dates की जारी| कब होंगे परीक्षा कब रिजल्ट जारी होंगे



Standard Operating Procedure for
Work Resumption after Lock down

Directorate General of Training
Ministry of Skill Development and Entrepreneurship
Government of India

iTi Examination, Results, iTi Class Start

DGT (Directorate General of Training) द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है।Standard Operating Procedure for Work Resumption after Lock down लॉक डाउन के बाद कार्य फिर से शुरू करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया ने Examination, Admission, Study से जुड़ी अहम जानकारियां जारी हुई हैं।

COVID-19 के प्रकोप के कारण लॉकडाउन के बाद शैक्षणिक सत्र को फिर से शुरू करने के लिए। यह (SOP) Standard Operating Procedure कुछ न्यूनतम दिशानिर्देशों को विस्तृत करने के लिए तैयार किया गया है, जो इसे सक्षम करेगा लॉकडाउन अवधि के बाद सभी आईटीआई और NSTI में शैक्षणिक सत्र की बहाली। के बाद कोरोना फैल की श्रृंखला को कम से कम किया जाए और सुरक्षित को सक्षम किया जाएगा।


मार्च 2020 में कक्षाओं के निलंबन से पहले चल रहे अधिकांश iTi's संस्थानों ने पहले ही 60% से 70% अपना सिलेबस पूरा कर लिया था। बाकी बचे सिलेबस को 31 May तक पूरा करने का आदेश दे दिया है। यह बाकी बचे सिलेबस Continuation of Teaching-Learning through various modes such as Bharat Skills Portal/Online Learning / Distance Learning / Social Media (WhatsApp / YouTube) / E-mails / Video Conferencing / Mobile Apps etc. द्वारा पूरा किया जाएगा।
iTi Examination, Results, iTi Class Start

कुछ महत्वपूर्ण जानकारी DGT के तरफ से।

  • 1. Completion of Syllabus/ Internal Assessment/ Assignment Date : 1Jun - 31July
  • 2. Conduct of Examinations 16th July-31st July 2020
  • 3. Evaluation and Declaration of Result 14th August 2020
  • 4. Admission Process 1st Aug- 31st Aug 2020
  • 5. स्टाफ की उपस्थिति 50% से अधिक स्टाफ नहीं।
  • 6. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भीड़ भरे इलाकों में 1 मीटर की दूरी सुनिश्चित करना ।
  • 7. CBT होने अधिकतम आशंका।
  • 8. सीटों पर बैठने और बीच में खाली सीट छोड़ने की आवश्यकता हो सकती है।
  • 9. हार्ड कॉपी फाइलों से बचने और सॉफ्ट कॉपी को प्रोत्साहित करने के लिए मेल का प्रयोग।
  • 10. बातचीत को हैंड फोन और मोबाइल फोन के माध्यम से आयोजित किया जा सकता है। जहाँ तक संभव हो बैठकें टालें और सम्मेलन कॉल / अन्य मोड पर जाएँ जगह में इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • 11. सभी डेस्क, कक्षा को एक दिन में तीन बार साफ और साफ किया जाना।
  • 12. असेंबलियों, खेल खेल और अन्य घटनाओं को रद्द करना जो भीड़ बना सकते हैं
  • 13. संस्थानों को ई-कंटेंट / ई-लैब तैयार करना चाहिए
Join Now All Latest News

Tags:
iTi Examination, Results, iTi Class Start
iti exam date 2020 kerala
iti exam date 2020 odisha
iti exam date 2020 karnataka
iti exam date 2020 gujarat
iti exam date 2020 punjab
iti time table 2020 mp
ncvt mis admit card 2020
iti exam date 2019 ts

Post a Comment

0 Comments